एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढा

उदयपुर। मार्च, 2020 को समाप्त हुई तिमाही के लिए एचडीएफसी बैंक की कुल आय 21,236.6 करोड़ रु. थी, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 18.2 प्रतिशत ज्यादा थी।
31 मार्च, 2020 को समाप्त हुई तिमाही के लिए कुल ब्याज आय (अर्जित ब्याज में से खर्च किया गया ब्याज हटाकर) 15,204.1 करोड़ रु. हो गई, जो 31 मार्च, 2019 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 13,089.5 करोड़ रु. थी। यह एडवांस में 21.3 प्रतिशत तथा डिपॉजि़ट में 24.3 प्रतिशत की वृद्धि के चलते थी। तिमाही के लिए कुल ब्याज मार्जिन 4.3 प्रतिशत था।
6032.6 करोड़ रु. की अन्य आय (गैर ब्याज राजस्व) 31 मार्च, 2020 को समाप्त हुई तिमाही के लिए कुल राजस्व की 28.4 प्रतिशत थी और यह 31 मार्च, 2019 को समाप्त हुई तिमाही में 4871.2 करोड़ थी। 31 मार्च, 2020 को समाप्त हुई तिमाही के लिए अन्य आय के चार तत्वों में 4200.8 करोड़ रु. के शुल्क व कमीशन (पिछले साल की इसी तिमाही में 3665.4 करोड़ रु.), 500.8 करोड़ रु. के विदेशी एक्सचेंज एवं डेरिवेटिव राजस्व (पिछले साल की इसी तिमाही के लिए 403.3 करोड़ रु.), 565.3 करोड़ रु. के निवेश के रिवैल्युएशन/बिक्री पर लाभ (पिछले साल की इसी तिमाही में 228.9 करोड़ रु. का लाभ) एवं 765.7 करोड़ रु. की मिश्रित आय, जिसमें रिकवरी और डिवीडेंड शामिल है (पिछले साल की इसी तिमाही के लिए 573.6 करोड़ रु.)।
तिमाही के दौरान कोविड-19 के फैलने के कारणण् आर्थिक गतिविधियों में काफी मंदी रही। साथ ही सरकार ने मार्च में लॉकडाऊन लगा दिया तथा सोशल डिस्टैंसिंग के पालन के चलते लोन देने, थर्ड पार्टी प्रोडक्ट्स एवं पेमेंट प्रोडक्ट गतिविधियों की दृष्टि से न केवल हमारा बिजऩेस वॉल्यूम प्रभावित हुआ, बल्कि हम कलेक्शन के प्रयासों को ऑप्टिमाईज़ भी नहीं कर सके, जिसके कारण शुल्क/अन्य आय 450 करोड़ रु. कम हो गईं।
31 मार्च, 2020 को समाप्त हुई तिमाही के लिए ऑपरेटिंग खर्च 8277.8 करोड़ रु. थे, जो पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान 7117.1 करोड़ रु. के मुकाबले 16.3 प्रतिशत ज्यादा थे। इस तिमाही के लिए लागत से आय का अनुपात 39 प्रतिशत था, जो 31 मार्च, 2019 को समाप्त हुई इसी तिमाही के लिए 39.6 प्रतिशत था।
12958.8 करोड़ रु. का प्रि-प्रोविजऩ ऑपरेटिंग प्रॉफिट (पीपीओपी) पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 19.5 प्रतिशत बढ़ा।
31 मार्च, 2020 को समाप्त हुई तिमाही के लिए प्रोविजऩ एवं कॉन्टिंजेंसीज़ 3784.5 करोड़ रु. थे, (जिसमें 1917.8 करोड़ रु. का विशेष लोन लॉस प्रोविजऩ तथा 1866.7 करोड़ रु. के सामान्य प्रोविजऩ एवं अन्य प्रोविजऩ शामिल हैं) थे, जबकि 31 मार्च, 2019 को समाप्त हुई तिमाही के लिए यह 1889.2 करोड़ रु. (जिसमें 1430.3 करोड़ रु. का विशेष लोन लॉस प्रोविजऩ तथा 459.0 करोड़ रु. का सामान्य प्रोविजऩ एवं अन्य प्रोविजऩ शामिल हैं) थे। वर्तमान तिमाही के लिए कुल प्रोविजऩ में लगभग 1550 करोड़ रु. के कॉन्टिनजेंट प्रोविजऩ के रूप में कोविड-19 से जुड़े क्रेडिट रिज़र्व शामिल हैं। कोर क्रेडिट कॉस्ट अनुपात 0.77 प्रतिशत था जो 31 दिसंबर, 2019 को समाप्त हुई तिमाही में 0.92 प्रतिशत तथा 31 मार्च, 2019 को समाप्त हुई तिमाही में 0.69 प्रतिशत था।  
31 मार्च, 2020 को समाप्त हुई तिमाही के लिए प्रॉफिट बिफोर टैक्स (पीबीटी) 9174.3 करोड़ रु. था। टैक्सेशन के लिए 2246.6 करोड़ रु. प्रदान करने के बाद बैंक ने 6927.2 करोड़ रु. का कुल लाभ दर्ज किया। यह 31 मार्च, 2019 को समाप्त हुई तिमाही के मुकाबले 17.7 प्रतिशत ज्यादा था।
लाभ एवं हानि खाता: 31 मार्च, 2020 को समाप्त हुई तिमाही के लिए
31 मार्च, 2020 को समाप्त हुए साल के लिए बैंक ने 138,073.5 करोड़ रु. की कुल आय अर्जित की। 31 मार्च, 2020 को समाप्त हुए साल के लिए कुल राजस्व (सकल ब्याज आय जमा अन्य आय) 79,447.1 करोड़ रु. था, जो 31 मार्च, 2019 को समाप्त हुए साल के लिए 65869.1 करोड़ रु. के मुकाबले 20.6 प्रतिशत ज्यादा था। 31 मार्च, 2020 को समाप्त हुए साल के लिए कुल  ब्याज मार्जिन 4.3 प्रतिशत था। 31 मार्च, 2020 को समाप्त हुए साल के लिए लागत से आय अनुपात 38.6 प्रतिशत था, जो 31 मार्च, 2019 को समाप्त हुए साल के लिए 39.7 प्रतिशत था। 31 मार्च, 2020 को समाप्त हुए साल के लिए बैंक का कुल लाभ 26,257.3 करोड़ रु. था, जो 31 मार्च, 2019 को समाप्त हुए साल के मुकाबले 24.6 प्रतिशत ज्यादा था।
बैलेंस शीट: 31 मार्च, 2020 के अनुसार
31 मार्च, 2020 को कुल बैलेंस शीट का आकार 1,530,511 करोड़ रु. था, जो 31 मार्च, 2019 को 1,244,541 करोड़ रु. था। इसमें 23.0 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
31 मार्च, 2020 को कुल जमा 1,147,502 करोड़ रु. थे, जो 31 मार्च, 2019 के मुकाबले 24.3 प्रतिशत ज्यादा थे। कासा डिपॉजि़ट 23.9 प्रतिशत बढ़े, सेविंग्स डिपॉजि़ट 310,377 करोड़ रु. रहे और करेंट डिपॉजि़ट 174,248 करोड़ रु. हो गए। टाईम डिपॉजि़ट 662,877 करोड़ रु. थे, जो पिछले साल के मुकाबले 24.6 प्रतिशत ज्यादा थे, जिसके चलते 31 मार्च, 2020 को कासा डिपॉजि़ट कुल डिपॉजि़ट के 42.2 प्रतिशत रहे। डिपॉजि़ट पर बैंक के निरंतर फोकस ने 132 प्रतिशत का सेहतमंद लिक्विडिटी कवरेज अनुपात बनाए रखने में मदद की, जो कानूनी जरूरत के मुकाबले काफी अधिक है।
31 मार्च, 2020 को कुल एडवांस 993,703 करोड़ रु. थे, जो 31 मार्च, 2019 के मुकाबले 21.3 प्रतिशत ज्यादा थे। डोमेस्टिक एडवांस 31 मार्च, 2019 के मुकाबले 21.4 प्रतिशत बढ़े। रेगुलेटरी (बेसेल 2) सेगमेंट के वर्गीकरण के अनुसार, डोमेस्टिक रिटेल लोन 14.6 प्रतिशत बढ़े और डोमेस्टिक होलसेल लोन 29.3 प्रतिशत बढ़े। बेसेल 2 वर्गीकरण के अनुसार डोमेस्टिक लोन मिक्स रिटेल:होलसेल के बीच 51:49 था। ओवरसीज़ एडवांस कुल एडवांस का 3 प्रतिशत रहे।

Related posts:

2030 तक भारत में रिन्यूएबल ऊर्जा और बैटरी तकनीक में जिंक के उपयोग से बढेगी मांग

“DARR HAISIYATNAHI, HIMMAT DEKHTA HAI”: MOUNTAIN DEW REITERATES “DARR KE AAGE JEET HAI”PHILOSOPHY IN...

Flipkart adds over 14,000 kiranas for delivery in Northern India ahead of the festive season

अब होगा त्योहार से पहले एक और धमाकेदार त्योहार

JK Tyre secures ‘Best in Class’ rating in ESG performance

सैन्य बलों के लिए एचडीएफसी बैंक ने अपनी तरह का पहला कार्ड, ‘शौर्य’ प्रस्तुत किया

Pluto Hospital Launches MISSO, Himmatnagar’s First AI-Based Robotic Joint Replacement System

अमेजऩ ग्रेट इंडियन फेस्टिवल स्मॉल और मीडियम बिजनेस के लिए खुशहाली लाएगा

Medimix onboards Katrina Kaif as brand ambassador

शिविर में 32 यूनिट रक्तदान

इंदिरा आईवीएफ ने वल्र्ड आईवीएफ डे से पहले भारत में पहली बार 85,000 सफल आईवीएफ प्रिग्नैंसीज हासिल कि...

Hindustan Zinc receives honorary mention inSkillsoft Perspective 2021 India Awards under category Di...