सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की 51वीं एजीएम और अवॉर्ड समारोह

आगामी 25 वर्ष तक तेल का बाजार अच्छा रहेगा – सुधाशुं पाण्डेय
उदयपुर।
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया एसईए की सम्पन्न हुई एजीएम के दौरान हुए विशेषज्ञो के पैनल डिस्कशन में एक बात उभर कर सामने आई कि इस बार मानसून के मेहरबान रहने से खरीफ में तिलहनी फसलों की बम्पर पैदावार की उम्मीद है। खासकर सरसों की फसल काफी अच्छी होगी। एजीएम में किसानों के हित और फसलों के सुधार के लिए मिलेजुले प्रयासों पर जोर दिया गया। एसईए के सभी पदाधिकारियों ने फ्यूचर कारोबार को फिर से शुरू करने पर जोर देते हुए कहा कि इसका उपयोग और कई अन्य लाभों की सहजता के कारण यह कारोबार कई कारोबारियों के लिए डिफॉल्ट कारोबारी विधि है।
मुख्य वक्ता केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय खाद्य सचिव सुधाशुं पाण्डेय ने कहा कि चीन के बाद भारत आबादी के मामले में दूसरे स्थान पर है जिस प्रकार आबादी का विस्तार हो रहा है तो यह जरूरी है कि आगामी 25 वर्ष के बाद आबादी के अनुपात में प्रत्येक खाद्य वस्तुओं की मांग बढ़ेगी। इसलिए सभी उत्पादकों को उसी अनुपात में अपने उत्पादो को और गति देनी होगी।
भारत 60 फीसदी से ज्यादा खाद्य तेल आयात करता है। बीते कुछ माह में रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के अलावा इंडोनेशिया द्वारा निर्यात पर पाबंदी से आयात प्रभावित हुई है। इस वजह से वैश्विक के साथ घरेलू बाजार में भी खाने के तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी। हालांकि, सरकार ने पिछले साल कीमतों में कटौती को लेकर कई अहम फैसले भी लिए थे। सरकार के कदमों से भले ही तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही हो, लेकिन ये अभी भी महंगे स्तरों पर ही हैं।
समिट के दौरा सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के निवर्तमान अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी ने अपना पदभार नवनियुक्त अध्यक्ष अजय झुनझुनवाला को सौंपा। सत्र की शुरूआत में डॉमेस्टिक खरीफ ऑयलसीड क्रॉप सिचुएशन एण्ड प्राइस आउटलुक विषय पर पैनल डिस्कशन के साथ हुई। इसमें इस जगत के निश्नात विशेषज्ञों ने भाग लिया, जिनमें एसईए के निवर्तमान अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी, पतंजलि फूड लि. के सी संजीव अस्थाना, जेमिनी ईडी एण्ड फैट्स के प्रदीप चौधरी, विजय सॉल्वेंट के विजय डाटा, सहित अन्य विशेषज्ञ वक्ता नागराज मीडा, नीरव देसाई, सहित अन्य वक्ताओ ने शिरकत की। इस डिस्कशन के मॉडरेटर जी टीवी बिजनेस के कमोडिटी एडिटर मृत्युंजय झा रहे। संचार मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव पार्थ एस. दास ने मंचस्थ अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
सोमालाल व्यास एसईए इनोवेशन अवॉड्र्स
रिसर्च साइन्टिस्ट्स, एकेडियमिन्स, एफपीओ: डॉ. संदीपकुमार बेरा, डॉ. मकरंद मुकुन्द दीक्षित, डॉ. उदय एस. अन्नापुरे, डॉ. लक्ष्मीकांत शिवनाथ बाडविक। इसी की द्वितीय श्रेणी में सुश्री मोनालिसा पटनायक, मिस ओलिवा घारा, सचिन रामदास अडसारे को को प्रशस्ति पत्र तथा 75 हजार, 50 हजार तथा 25 हजार रुपए नकद पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए।
श्री गोविन्द भाई मेमोरियल अवॉड्र्स
दोराब मिस्त्री, मृत्युंजयकुमार झा, को ऑयल सीड डेवलपमेंट अवॉर्ड, शतद्रु चट्टोपाध्याय, डॉ. सुरेश मोटवानी, सोलिडीडाट एशिया को ऑयल सीड डेवलपमेंट अवॉर्ड प्रदान किया गया। इसके अलावा बीस से अधिक प्रोसेसर्स एवं एक्पोर्टस को भी स्पेशल अवॉड्र्स से नवाजा गया।

Related posts:

Tide announces their newest campaign #TideforTime

फ्लिपकार्ट की आगामी त्‍योहारी सीज़न के मद्देनजर, अपनी सप्‍लाई चेन को मजबूत बनाने की तैयारी

ओपो इंडिया द्वारा 5जी से युक्त एफ 19 प्रो सीरिज लॉन्च

HINDUSTAN ZINC’S SMELTER AT DEBARI INAUGURATES WATER ATM AT SINGHWATON KA WADA

G.R. Infraprojects’ longassociation with Tata Motors reaping mutual benefits for the companies

राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा देबारी में राज्य अंडर-17 बालिका शिविर का सफल आयोजन

एमवे इंडिया को 2020 में ट्रेडिशनल हर्ब न्यूट्रीशन कैटेगरी से 100 करोड़ रुपए आने की उम्मीद

HDFC Bank Parivartan Start-Up Grants to support over 50 start-ups with Rs 20 crore in FY25

उदयपुर से शुरू हुए इन्दिरा आईवीएफ के अब देश के विभिन्न हिस्सों में 93 केंद्र

ईईएसएल और आरआईएसएल का ई-मित्र किफायती ऊर्जा समाधान पहुंचा रहा हर घर तक

हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस द्वारा किसान मेले का आयोजन

Mangalam Cement UnveilsNew Eco Friendly Premium Cement- Mangalam PromaxX