उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान, डीसीसीआई, डब्ल्यूसीआई एवं राजस्थान रॉयल्स के संयुक्त तत्वावधान में चल रही तीसरी नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मैचों में हरियाणा और यूपी ने जीत हांसिल कर फाइनल में जगह बनाई है।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आरसीए ग्राउंड पर पहला मुकाबला हरियाणा बनाम दिल्ली के मध्य हुआ। हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम 18.3 ओवर में 115 रन पर ही ऑल आउट हो गई। हरियाणा के संदीप कुंडु को 42 बॉल पर शानदार 96 रन बनाने पर मैन ऑफ मैच सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धातासिंह राणावत एंव जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रवेश परदेशी ने प्रदान किया।
दूसरा मुकाबला उत्तराखंड और यूपी के बीच खेला गया। यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 261 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। राजा बाबू ने 42 गेंद पर 120 रन की धुंआधार पारी खेली। जवाब में उत्तराखंड की पूरी टीम 19.5 ओवर में 143 रन पर सिमट गई। बडाला ग्रुप के निदेशक राहुल बडाला ने उमेश कौशिक को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया। उमेश ने 4 ओवर में 3 मेडन फेंकते हुए 4 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।