विकसित भारत संकल्पित भारत वृहद मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ

प्रदर्शनी में मुद्रा लोन के लाभार्थियों को ऋण वितरण

उदयपुर। केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, उदयपुर द्वारा राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में 22 से 26 जनवरी तक आयोजित विकसित भारत संकल्पित भारत वृहद मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन आज जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा, विकसित भारत अभियान के उदयपुर के शहर संयोजक करण सिंह शक्तावत और डॉ.अमृतलाल मेनारिया, विकसित भारत उदयपुर जिला सह संयोजक , एलडीएम राजेश जैन, कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी सोनू कुमावत, सीडीपीओ सरोज एवं निधी रानी जोशी, लेफ्टिनेंट प्रेमशंकर श्रीमाली एवं सहायक प्रवर अधीक्षक राजीव सैनी, केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीना ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी गांव- गांव तक पहुचे। इसी उद्देश्य की पूर्ति में विकसित भारत संकल्प यात्रा और विकसित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आमजन को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की एवं प्रेरित किया। साथ ही सम्मा ने कहा कि जिले मे केन्द्र सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओ जैसे उज्जवला योजना, सड़क निर्माण, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत, इत्यादि योजनाओं मे उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होने उपस्थित जन समूह को प्रदर्शनी के माध्यम से दी जा रही जानकारी से लाभ लेने कि अपील भी की।
विकसित भारत अभियान के उदयपुर के शहर संयोजक करण सिंह शक्तावत ने कहा कि समाज के अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक विजन को लेकर काम कर रहे है। उन्होने ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत फिर से विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार न सिर्फ अपने देशवासियों के सर्वांगीण कल्याण के लिए प्रयासरत हैं वरन् सही मायने में वैश्विक एकता व कल्याण की दिशा में भी प्रयासरत हैं।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो, उदयपुर के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने प्रदर्शनी के उद्देश्य पर विस्तृत जानकारी दी। प्रदर्शनी के दौरान पेंटिंग एवं निबंध तथा मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । इस अवसर एलडीएम राजेश जैन ने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना-प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लाभार्थियों को विकसित भारत संकल्पित भारत वृहद मल्टीमीडिया में 25 लाख का ऋण स्वीकृति एवं 50 हजार के दो लाभार्थियों को ऋण वितरित किए एवं वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी प्रदान की। प्रवर अधीक्षक डाक राजीव सैनी ने सुकन्या समृद्धि योजना पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर महिला बाल विकास की सीडीपीओ निधि रानी जोशी एवं सरोज देवपुरा ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं राष्ट्रीय पोषण मिशन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए जिले की प्रगति से अवगत करवाया। कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी सोनू कुमावत ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा सॉयल हेल्थ कार्ड, जैविक खेती, उन्नत खेती के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की।

प्रदर्शनी के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार के डाक विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनजाति विभाग, बैंकिंग विभाग, नगर निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग , सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ,जिला परिषद , पंचायत समिति बड़गांव सहित 12 विभागों ने अपनी स्टॉल लगाकर कर आमजन को विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान राजकीय महाविद्यालय स्तरीय एससी एवं एसटी छात्रावास, राजकीय जनजाति बालिका छात्रावास मधुबन और स्पोर्टस छात्रावास, विद्या निकेतन उ.मा.वि., फतेह हास्टल जनजाति, निवारक एसटीसी कालेज, स्काउट, एनसीसी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की गिर्वा एवं उदयपुर शहर की आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। यह प्रदर्शनी 26 जनवरी तक प्रातः 10 बजे से शाम 5.00 बजे तक आम नागरिकों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी ।

Related posts:

सर्वे सुखिनः की कामना कर अयोध्या से लौटे प्रशांत अग्रवाल

श्रीराम और महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्यराजसिंह को रामलला प्राणप्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण

Hindustan ZincTrains its 1st ever All Women Underground First Aid Batch

Innovative term product from ICICI Prudential Life offers life cover to individuals with health cond...

CavinKare’s CHIK brings the most ‘Convenient’ and ‘Affordable’ Hair Colour solution to people of Uda...

मीडिया शिक्षा के 100 वर्षों की यात्रा पर विशेषांक

ट्रेजर टाउन में दीप यज्ञ का आयोजन

छठी कार्डियक समिट 18 से

बेकाबू ट्रेलर ने डंपर को मारी पीछे से टक्कर, ट्रेलर ड्राईवर सहित चार की मृत्यु

कल्याणसिंह शक्तावत पुनः महामंत्री चुने गये

31हजार भोजन पैकेट एवं 450 राशन किट वितरित

कोई क्रेडिट दे या ना दे अपना सर्वाेत्तम देना जारी रखें: श्रीमती राजेश्वरी मोदी