सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु हिन्दुस्तान जिंक सम्मानित

उदयपुर। प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों को कम करने और आम आदमी को रोड सेफ्टी हेतु जागरूक करने के लिए न्यूज18 राजस्थान की ओर से जयपुर में रोड सेफ्टी अवार्ड्स कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक को राज्य में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोड सेफ्टी पर काम कर रही अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हस्तियां मौजूद रही। होटल ग्रैंड उनियारा में आयोजित कार्यक्रम में रोड सेफ्टी के विभिन्न पहलुओं पर न केवल मंथन किया गया बल्कि हिन्दुस्तान जिंक सहित इस क्षेत्र में कार्यरत 18 विभूतियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और विशिष्ट अतिथि राज्य पर्यटन निगम के पूर्व अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने जिंक के हेड सेफ्टी एण्ड एनवायरमंेट राजेन्द्रसिंह आहुजा को प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि जिम्मेदार उद्योग होने के चलते प्र्रत्येक नागरिक की सुरक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए, हिंदुस्तान जिंक ने 8 वर्षो से उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा और राजसमंद में राजस्थान सरकार के सहयोग से सड़क सुरक्षा उपायों पर नागरिकों को शिक्षित करने के लिए परियोजना तैयार की एवं इस पर निरंतर जागरूकता का कार्य किया है।
कंपनी द्वारा जागरूकता शिविरों और अन्य पहलों के माध्यम से 5 जिलों के 3 लाख को प्रत्यक्ष रूप जागरूक किया है। 59 राजकीय विद्यालयों में जागरूकता हेतु गतिविधियां, 15000 से अधिक हेलमेट वितरित, आवारा जानवरों और वाहनों के लिए रिफ्लेक्टिव टेप अभियान, 5 जिलों में डार्क जोन का अध्ययन, सड़क सुरक्षा पर विचार-विमर्श के लिए जिला स्तरीय समितियों का निर्माण, सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनाना शामिल है।

Related posts:

लाल मां मंदिर में चालिया महोत्सव सम्पन्न

सबसे ज्यादा मरीज़ों की मुख कैंसर जाँच कर राष्ट्रीय स्तर का रिकॉर्ड तोड़ा

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 40वाँ वार्षिक विद्यार्थी सम्मान समारोह

अर्बन स्क्वायर मॉल दुनिया की सबसे बड़ी आउटडोर पेंटिंग और दुनिया की सबसे लंबी इनडोर पेंटिंगेनिर्माण क...

नारायण सेवा में 501 दिव्यांग कन्याओं का पूजन

vikramaditya to represent india in racketlon world championship

एचडीएफसी बैंक एवं लुलु एक्सचेंज में साझेदारी

उज्जवल भविष्य के लिये हिन्दुस्तान जिंक प्रगति की रोशनी के पथ पर

आर्ची ग्रुप द्वारा सोसायटी समर्पण

Tata Motors announces the launch of ‘Mega Safety Campaign’ -Celebrates National Safety Month with i...

Urine bag operation in PIMS

जैन संस्कारक बने पंकज भंडारी और मनोज लोढ़ा