ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा योग दिवस का सफल आयोजन

उदयपुर। विश्व योग दिवस पर ओसवाल छोटे साजन की ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षया श्रीमती किरण पोखरना के नेतृत्व में योगा और हाऊजी का सफल आयोजन किया गया। मंत्री श्रीमती वंदना बाबेल ने बताया कि योग और हाऊजी कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती वंदना दक और श्रीमती ममता बंबोरिया द्वारा वृहद स्तर पर महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य एवं स्वस्थ मनोरंजन की जिम्मेदारी उठाते हुए एक सफल कार्यक्रम किया, जिसमे 200 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।
श्रीमती वंदना दक ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से करने के बाद योग गुरु श्रीमती श्वेता चंडालिया ने महिलाओं को विभिन्न योग आसन के बारे में जानकारी दी और बताया कि कैसे योग आसन  द्वारा हम हमारे जीवन की कई समस्याओं से मुक्ति पा सकते है। अधिकतर महिलाओं को कमर दर्द और अनियमित मासिक धर्म की शिकायतों को सिर्फ 15 मिनिट प्रतिदिन के योग से कैसे दूर किया जा सकता है, इस पर चर्चा की गई। योग सेशन के बाद सभी उपस्थित सदस्याओं के लिए श्रीमती नेहा दोशी द्वारा मनोरंजक हाऊजी खेलाई गयी और कई आकर्षक उपहार दिए गए संचालन श्रीमती वंदना दक ने किया। अंत में ओसवाल महिला प्रकोष्ठ की संरक्षिका श्रीमती उमा कोठारी एवं श्रीमती रेखा भाणावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओसवाल सभा अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में ओसवाल समाज की महिलाओं के चहुंमुखी विकास के लिए कई कार्यक्रम करने की रूपरेखा रखी। कार्यक्रम में ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ की सम्पूर्ण कार्यकारिणी उपस्थित रही।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिये शुरू किया रीचआउट अभियान

हिन्दुस्तान ज़िंक ने अब तक देश के ख़ज़ाने में 1.7 लाख करोड़ का योगदान दिया : अनिल अग्रवाल

नवाचार पहलों के साथ हिंदुस्तान जिंक सस्टेनेबिलिटी की ओर निरन्तर अग्रसर

डॉ. बी. एल. कुमार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

सांई तिरूपति विवि मे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

गुमनाम शहीदों के नाम कपड़े की पट्टी पर उकेरकर रिकॉर्ड बनाये

सैवलॉन स्वस्थ इंडिया ने सचिन तेंदुलकर को दुनिया का पहला ‘हैंड एम्बैसेडर’ बनाया

नारायण सेवा में योगाभ्यास

विश्व रक्तदाता दिवस पर हिन्दुस्तान जिंकर्मियों ने किया 32 यूनिट रक्तदान

इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स में हास्य और संगीत का अनूठा ताल-मेल प्रस्तुत करेगा

पिम्स हॉस्पिटल में थोरेकोस्कॉपी तकनीक द्वारा छाती में भरे तरल पदार्थ व गाँठ का सफल उपचार

हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को बोनस एवं एक्सग्रेसीया की घोषणा