महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन ने मनाया विश्व विरासत दिवस

उदयपुर। विश्व विरासत दिवस के अवसर पर महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से देवाली स्थित ‘हंसराज चिल्ड्रन होम’ पर सांस्कृतिक विरासत का एक सत्र आयोजित किया गया। सत्र का शुभारंभ करते हुए डॉ. मनीष श्रीमाली ने महाराणा प्रताप के जीवन और विरासत पर संक्षिप्त प्रकाश डाला तथा ‘हंसराज चिल्ड्रन होम’ की बालिकाओं को महाराणा प्रताप की कहानियाँ सुनाई। मेवाड़ की ऐसी प्रेरक कहानियाँ सुनने के पश्चात् बालिकाओं ने कई प्रश्न किये जिनके डॉ. श्रीमाली ने विस्तार से समझाते हुए जवाब दिये।
इसके साथ ही फाउण्डेशन की ओर से ‘इण्डिया कल्चरल जिग्सा’ विरासत गतिविधि को आयोजित करते हुए बच्चों को भारत का नक्शा और विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत और प्राचीन धरोहरों के चित्र प्रदान किये गये। भारत के नक्शें में उन चित्रों को बालिकाओं ने राज्यों की पहचान के अनुरूप ध्यान पूर्वक चिपकाया। फाउण्डेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि विरासत सम्बन्धी इन गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से रू-ब-रू करवाना था।
महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर का सिटी पैलेस संग्रहालय मेवाड़ की विभिन्न धरोहरों को संजोय हुए हैं। संग्रहालय दिन-प्रतिदिन नवीन दीर्घाओं और प्रदर्शनियों के माध्यम से यहाँ आने वाले देशी-विदेशी आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है। यही नहीं सिटी पैलेस संग्रहालय विद्यार्थियों, जिज्ञासुओं और प्रशंसकों के लिये एक ‘प्रेरणा का मंदिर’ भी है। फाउण्डेशन सिटी पैलेस संग्रहालय के रख-रखाव के साथ ही जीवंत विरासतों पर विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करता रहा है।

Related posts:

पीआईएमएस में ह्रदय की दुर्लभतम सर्जरी

लुप्त कला के संरक्षण हेतु बागोर की हवेली में लीथोग्राफी कार्यशाला का शुभारंभ

उदयपुर से राम मंदिर के लिए पहली चांदी की ईंट अर्पित

खेलों से जागृत होता है अनुशासन एवं देश प्रेम का भाव - मुख्यमंत्री

1617 जांचों में 4 संक्रमित, एक भी मृत्यु नहीं

दुर्लभ जन्मजात विकृति का सफल ऑपरेशन

श्रीमाली समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने किया पदभार ग्रहण

बड़ी तालाब भरने पर पदयात्रा निकाली

हिन्दुस्तान जिंक को एलएसीपी विजन अवार्ड्स में प्लेटिनम, मटेरियल कैटेगरी में ग्लोबली नंबर 1

निर्जरा भावना, बोद्धि दुर्लभ भावना, धर्म भावना तथा लोक भावना पर कार्यशाला

झीलों की नगरी उदयपुर में 31 मिनट में 5100 बार गायत्री मंत्र का जाप

लखनऊ के कृत्रिम अंग माप शिविर में 1300 दिव्यांगजन शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *