हिंदुस्तान जिंक द्वारा वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का आयोजन 29 सितंबर को

3़ श्रेणियों में 3,200 से अधिक प्रतिभागी लेंगे भाग
मैराथन में 4 लाख से अधिक का पुरस्कार पूल एवं सभी प्रतिभागियों को जिंक आधारित पदक मिलेगा
उदयपुर।
हिंदुस्तान जिंक द्वारा आयोजित होने वाली भारत की सबसे खूबसूरत वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन, रविवार 29 सितंबर को फील्ड क्लब से शुरू होगी जिसमें 3 हजार से अधिक प्रतिभागी दौडेंगे। मैराथन में नकद एवं अन्य सहित 4 लाख रुपये से अधिक के पुरस्कार पूल और सभी प्रतिभागियों को जिंक आधारित पदक प्रदान किया जाएगा। मैराथन की शुरूआत फील्ड क्लब से होगी।


प्रेसवार्ता के दौरान पदक का अनावरण हिंदुस्तान जिंक लि. के सीईओ अरुण मिश्रा, मैराथन के मेडिकल पार्टनर गीतांजलि हॉस्पिटल्स के सीओओ ऋषि कपूर, एबीसीआर के संस्थापक डॉ. मनोज सोनीय, फील्ड क्लब के सचिव उमेश मनवानी और हिंदुस्तान जिंक के अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया। एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन (एआईएमएस) और डिस्टेंस रेस के आधिकारिक सदस्य के रूप में, वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन को एआईएमएस प्रमाणन प्राप्त है, जो इसकी वैश्विक मान्यता को मजबूत करता है।
मैराथन की थीम, रन फॉर जीरो हंगर, सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है और कुपोषण मुक्त भारत के उद्धेश्य के साथ है। मैराथन का पहला संस्करण जिंक की समृद्ध विरासत के साथ झीलों के शहर उदयपुर की पहचान को जिं़क सिटी की पहचान का भी प्रतीक है।


जिंक माइनिंग और स्मेल्टिंग का 2,500 साल से अधिक पुराना इतिहास है, जिसने कांस्य युग के दौरान देश की उन्नति को गति दी। उद्घाटन मैराथन में महाराष्ट्र पुलिस फोर्स वन के प्रमुख, आईपीएस, कृष्ण प्रकाश, रेस एंबेसडर के रूप में शामिल होंगे। वह आयरनमैन ट्रायथलॉन को पूरा करने और अल्ट्रामैन विश्व चौम्पियनशिप में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय सिविल सेवा अधिकारी होने के लिए उल्लेखनीय हैं।
पदक लॉन्च पर, हिंदुस्तान जिंक के सीईओ और एक उत्साही मैराथनर अरुण मिश्रा ने कहा कि वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन ग्रामीण कुपोषण को मिटाने के मिशन का उद्धेश्य में सहयोग करने के लिए है। हमारा लक्ष्य सभी को एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
गीतांजलि हॉस्पिटल्स के सीओओ ऋषि कपूर ने मैराथन इस शहर की समृद्ध विरासत के आकर्षण को बढ़ाएगी। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता सुरक्षा सुनिश्चित करना है, और हम सभी प्रतिभागियों के लिए एक सुरक्षित अनुभव के लिए व्यापक चिकित्सा सुविधाओं और चौबीसों घंटे व्यवस्था से लैस हैं।
प्रतिभागियों के अनुभव को बढ़ाने के लिए, एनीबडी कैन रन द्वारा विशेष व्यवस्था की जाएगी। हाइड्रेशन स्टेशन रणनीतिक रूप से मार्ग के साथ स्थित होंगे, जो आवश्यक जलपान प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त, अनुभवी फिजियोथेरेपिस्ट और डॉक्टरों द्वारा संचालित चिकित्सा स्टेशन और आराम करने के स्थान उपलब्ध होंगे। वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन तीन अलग-अलग श्रेणियां होंगी। प्रतिभागी उदयपुर की विरासत से समृद्ध मार्ग महाराणा प्रताप स्मारक, सहेलियों की बाड़ी जैसे हरे-भरे बगीचे और प्रतिष्ठित नीमच माता मंदिर पहाड़ी जैसे प्रतिष्ठित स्थलों के बीच से गुजरंेगे।
डॉ. मनोज सोनी द्वारा स्थापित एनीबडी कैन रन (एबीसीआर) एक ऐसा संगठन है जो विभिन्न खेल आयोजनों के माध्यम से स्वास्थ्य, फिटनेस और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। एबीसीआर न केवल वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन जैसी मैराथन का आयोजन करता है, बल्कि इन आयोजनों का लाभ उठाकर विभिन्न सामाजिक उद्देश्यों का समर्थन भी करता है, जिससे फिटनेस सभी के लिए सुलभ और सार्थक बन सके। हमारा मिशन समुदायों को ऐसी गतिविधियों में शामिल कर समाज हित और सामाजिक जिम्मेदारी की संस्कृति बनाना है जो एक स्वस्थ और अधिक सक्रिय जीवन शैली को प्रेरित करती हैं।

Related posts:

“Importance of OWN Eggs Pregnancy in the Parenthood Journey through IVF ”

श्मशान पुलिया का निर्माण कार्य शुरू

2nd Batch of 26 underprivilegedstudents supported by Hindustan Zinc register 100% results in Class 1...

Hindustan Zinc deploys first-of-its-kind AI solution for enhancing Workplace Safety

HDFC Bank scales up 3rd edition of Festive Treats 10 times with 10,000+ offers

धर्मांतरण सांस्कृतिक नरसंहार है, इसके लिए केंद्रीय कानून बहुत जरुरी : सांसद डॉ. मन्नालाल रावत

जेके सीमेंट वॉलमैक्स के साथ दोबारा लॉन्च

शारीरिक दिव्यांगता को प्रगति में बाधक न बनने दे - प्रशांत अग्रवाल

फ्लिपकार्ट ने देशभर में सप्लाई चेन में विस्तार किया

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 के फाइनल मुकाबले होंगे रोमांचक

जैन धर्म में ज्योतिष एवं वास्तु विज्ञान के महत्व पर कार्यशाला आयोजित

सिटी पैलेस में मनाया 'विश्व पर्यटन दिवस' और 'महाराणा जगत सिंह द्वितीय की जयंती'